यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर फ्री में कैसे पाएं? Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट महेश ईशाना पर। इस आर्टिकल में हम Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आशा करता हूँ आप में से लगभग लोगों ने YouTube चैनल बना लिया होगा और आप बहुत वीडियोज़ भी पब्लिश कर चुके होंगे। लेकिन दोस्तों, आम तौर पर यूट्यूब पर सबको एक बड़ी समस्या झेलनी पड़ती है: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर न बढ़ने की।

तो फ़्रेंड्स, चिंता की कोई बात नहीं है। आज मैं आपको कुछ ऐसी प्रूवन (Proven) टिप्स बताने वाला हूँ जिन्हें फॉलो करके आप लोग अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा पाएंगे और जल्द ही अपने चैनल को Monetize भी करवा लेंगे। तो इस लेख को आपको ध्यान से पढ़ना है ताकि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर success हो सकें।


यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? (12 अचूक टिप्स)

दोस्तों, ध्यान रहे, यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ आपको जेन्युइन (Genuine) टिप्स मिलेंगी जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ कर अप्लाई करना है। फिर देखिए आपके सब्सक्राइबर कितनी तेजी से बढ़ते हैं।

1. कंसिस्टेंसी (Consistency) बनाए रखें

अक्सर कहा जाता है कि कंसिस्टेंसी हमेशा स्किल से ऊपर होती है और स्किल को हरा देती है। दोस्तों, YouTube में भी आपको ग्रोथ करने के लिए और अच्छे से अच्छे सब्सक्राइबर पाने के लिए कंसिस्टेंसी बनाए रखनी पड़ेगी। कंसिस्टेंसी से यह होता है दोस्तों कि YouTube को आपकी तरफ से रोज़ या 2 दिन में एक बार वीडियो मिलते हैं, तो वह आपके चैनल को ज़्यादा रिकमेंड (Recommend) करता है और बहुत ज़्यादा इम्प्रैशन (Impression) भी आपको मिलते रहते हैं।

टिप: रोज़ एक वीडियो डालने की कोशिश करें या दो दिन में एक बार। ज़्यादा गैप तभी लें जब आपका वीडियो ऐसा हो जिसमें बहुत रिसर्च लगती हो (जैसे डॉक्यूमेंट्री स्टाइल)।

2. हमेशा अच्छी क्वालिटी की वीडियोज़ पब्लिश करें

वीडियो में क्वालिटी भी अगर नहीं होगी तो ऑडियंस आपके वीडियो में ज़्यादा देर नहीं रुकेगी, जिसके कारण फ़्रेंड्स YouTube एल्गोरिथम पर आपके चैनल का वैल्यू नहीं होता और फिर यूट्यूब आपके चैनल या आपके वीडियोज़ को ज़्यादा प्रमोट नहीं करता है।

तो क्वांटिटी बढ़ाने से बेहतर होगा कि आप क्वालिटी में ज़्यादा फोकस करें, क्योंकि दोस्तों, Quality wins over Quantity। यानि आपको ज़्यादा वीडियोज़ बनाने की बजाय अच्छे वीडियोज़ बनाने में ध्यान देना है। इसके सिवा क्वालिटी बढ़ाने के लिए यह टिप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • अच्छे से वॉइस ओवर करें।
  • 4K में वीडियोज़ बनाएँ (अगर संभव हो)।
  • एडिटिंग में ज़्यादा ध्यान दें।
  • जहाँ गलती हुई है उसे वहाँ स्पिलिट (Split) करें।
  • वीडियो के अंत या इंट्रो के बाद ऑडियंस को चैनल सब्सक्राइब करने को बोलें।

3. एक यूनीक तरीके से ऑडियंस को कमेंट रिप्लाइ करें

कई लोगों के तो ऐसा होता है, व्यूज़ बहुत आते हैं, उनके कमेंट्स भी आते हैं लेकिन सब्सक्राइबर की स्पीड बिल्कुल कछुए के जैसी होती है, धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। लेकिन यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है।

यह तरीका है ऑडियंस को कमेंट में रिप्लाइ करना लेकिन एक यूनीक तरीके से ताकि उनकी आत्मा बोल उठे कि इस बंदे का चैनल तो सब्सक्राइब कर ही लेना चाहिए। यह आपको ऑडियंस के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाने में मदद करता है।

4. फ़ेक वीडियो बनाने से बचें

कई बार कुछ क्रिएटर सब्सक्राइबर बढ़ाने के चक्कर में अपनी ऑडियंस को मैनिपुलेट (Manipulate) करते हैं जो कि बहुत गलत तरीका है। वो ऐसा फ़ेक वीडियो या फिर फ़ेक इन्फॉर्मेशन दे कर करते हैं। लेकिन इससे फ़ायदा होने के बजाय नुकसान हो जाता है। ऐसे में कई व्यूज़ तो आ जाते हैं लेकिन सब्सक्राइबर नहीं मिलते।

इसलिए जितना हो सके, आप लोगों को गलत इन्फॉर्मेशन देने से बचें और हमेशा अपने कंटेंट को उपयोगी (Useful) बनाएँ जिससे लोगों को कुछ वैल्यू मिले।

5. आकर्षक Thumbnail बनाएँ

दोस्तों, हमारे वीडियोज़ पर कोई भी व्यक्ति आता है तो वो सबसे पहले हमारे Thumbnail को देखता है। लेकिन अगर हम कोई भी बकवास सा थंबनेल बनाएंगे तो हमारे न तो व्यूज़ बढ़ेंगे और न ही सब्सक्राइबर। थंबनेल अगर अच्छा हो तो हमारे वीडियो का CTR (Click Through Rate) भी अच्छा रहता है जिसकी वजह से YouTube हमारे वीडियोज़ को और भी ज़्यादा प्रमोट करता है।

आकर्षक Thumbnail बनाने के लिए कुछ टिप्स:

  • थंबनेल का साइज़ 1280px Height और 720px Width रहता है।
  • Canva या Pixalab जैसे टूल्स से बना सकते हैं।
  • थंबनेल में जितना हो सके 2 ही कलर और लोग देख सकें ऐसे कलर कंट्रास्ट (Color Contrast) लगाएँ।
  • रेक्टेंगल और ब्रश जैसे एलिमेंट्स का उपयोग करें।

6. वीडियो के अंत में Subscribe फुटेज का उपयोग करें

आप अपने वीडियो के अंत में सब्सक्राइब फुटेज का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आपकी ऑडियंस अगर आपके वीडियो के बीच में सब्सक्राइब करना भूल गई है तो उन्हें आखिर में हिंट मिलेगा आपके चैनल को सब्सक्राइब करने का।

टिप: ऐसी कॉपीराइट फ्री फुटेज आप pixabay.com में फ्री में पा सकते हैं।

7. YouTube Shorts बनाएँ

YouTube Shorts वीडियोज़ भी हमारे सब्सक्राइबर तेज़ी से बढ़ाने में बहुत मदद करते हैं। क्योंकि शॉर्ट वीडियो की रीच (Reach) बहुत अच्छी होती है और उन्हें आसानी से बनाया भी जाता है। इस फीचर का फायदा भी आपको ज़रूर उठाना चाहिए और रेगुलर शॉर्ट्स वीडियोज़ पब्लिश करने चाहिए।

8. सही Niche (विषय) चुनें

YouTube पर सबसे ज़्यादा कुछ मैटर करता है तो वो है आपकी niche यानि आपका टॉपिक। अगर आप ग़लत niche में काम कर रहे हैं या फिर ऐसे niche में वीडियोज़ पब्लिश करते हैं जिसमें हद से ज़्यादा कॉम्पिटिशन है तो आपके सब्सक्राइबर शायद इस जन्म में कभी न बढ़ें।

सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ Best Niches:

  • Technology
  • Finance
  • Tips and Tricks
  • How To (कैसे करें)
  • Unique VLogs
  • Comedy

9. कम्यूनिटी टैब पर पोस्ट करें

कम्यूनिटी पोस्ट का फ़ायदा भी आप अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए उठा सकते हैं। जैसे कि कुछ लोग कम्यूनिटी में अपने सब्सक्राइबर को Thanks कह सकते हैं और आपके अगले वीडियो के बारे में जानकारी या कोई अपडेट दे सकते हैं जिससे कि आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ी रहे।

10. दूसरे YouTubers के साथ कोलाब (Collab) करें

दूसरे YouTuber के साथ कोलाब करना भी सब्सक्राइबर बढ़ाने का एक बहुत ही ख़ास और यूनीक तरीका है। आप दूसरे YouTubers को ईमेल कर सकते हैं या उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज भेज कर Collaboration की बात कर सकते हैं ताकि आप दोनों का फ़ायदा हो और आपके सब्सक्राइबर बढ़ सकें।

11. सोशल मीडिया पे खुद के चैनल की मार्केटिंग करें

आप सोशल मीडिया पर खुद के वीडियो की मार्केटिंग कर सकते हैं। मतलब के जैसे ही आप कोई वीडियो पब्लिश करें, तुरंत उसे सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, Snapchat और WhatsApp पर प्रमोट करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपसे जुड़ सकें।

12. YouTube अपडेट से अवगत (Aware) रहें

यूट्यूब हमेशा अपनी पॉलिसी में कुछ न कुछ सुधार करता रहता है तो आपको इसकी पॉलिसी से या आने वाली हर YouTube अपडेट से अवगत रहना चाहिए ताकि आप अपने कंटेंट में सुधार कर सकें और आपके वीडियो पर व्यूज़ बढ़ें और सब्सक्राइबर भी।


सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण टिप्स

  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएँ।
  • गूगल ट्रेंड्स का उपयोग करें।
  • यूनिक वीडियो बनाने की कोशिश करें।
  • शाम के टाइम में वीडियो पब्लिश करें।
  • YT studio का डाटा समझने की कोशिश करें।
  • वीडियो की लेंथ 4-5 मिनट की रखें।

Leave a Comment