दोस्तों, आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास एक Google या Gmail अकाउंट होता है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आती है जब हमें अपना Gmail या Google Account डिलीट करना पड़ जाता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Google Account Delete Kaise Kare, तो इस पोस्ट में हम आपको Temporary और Permanently दोनों तरीकों से अकाउंट डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं।
Google Account डिलीट करने से पहले जरूरी बातें
-
वह Google Account आपका खुद का होना चाहिए।
-
आपको उस अकाउंट का पासवर्ड पता होना चाहिए।
-
आपके अकाउंट में Recovery Email या Mobile Number लिंक्ड होना जरूरी है।
-
अगर Two-Step Verification ऑन है, तो मोबाइल नंबर ऐड होना आवश्यक है।
Gmail या Google Account Delete Kaise Kare (Step by Step)
अगर आपका Google अकाउंट आपके मोबाइल में पहले से लॉगिन नहीं है, तो पहले नीचे दिए गए स्टेप्स 1 से 5 तक फॉलो करें।
Step 1: मोबाइल में अकाउंट ऐड करें
Settings > Accounts > Google > Add Account पर जाएँ और वह Gmail ID डालें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
Step 2: पासवर्ड डालें
अपना पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें।
Step 3: 2-Step Verification करें
अगर Two-Step Verification ऑन है, तो मोबाइल नंबर या डिवाइस से सत्यापन करें।
Step 4: अकाउंट ऐड पूरा करें
Yes I’m in या I agree पर क्लिक करें। अब वह अकाउंट आपके मोबाइल में ऐड हो जाएगा।
अब Google Account कैसे डिलीट करें
-
अपने ब्राउज़र में myaccount.google.com पर जाएँ।
-
प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और वह Gmail ID सेलेक्ट करें जिसे डिलीट करना है।
-
Data & Privacy टैब में जाएँ।
-
नीचे स्क्रॉल करें और Delete your Google Account पर क्लिक करें।
-
अपना पासवर्ड डालकर Next करें।
-
दोनों टिक बॉक्स सेलेक्ट करें और Delete Account पर क्लिक करें।
अब आपका Google अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो चुका है।
Google Account Recover कैसे करें
अगर आपका मन बदल जाए तो 20 दिनों के अंदर अकाउंट Recover किया जा सकता है।
इसके लिए आपको वही पासवर्ड या मोबाइल नंबर उपयोग करना होगा जो पहले लिंक्ड था।
20 दिन पूरे होने के बाद अकाउंट Permanently Delete हो जाएगा।
सिर्फ मोबाइल से Google Account Remove कैसे करें
अगर आप अकाउंट को पूरी तरह Delete नहीं, बल्कि सिर्फ मोबाइल से Remove करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएँ:
-
Settings में जाएँ।
-
Accounts पर क्लिक करें।
-
Google चुनें।
-
जिस अकाउंट को Remove करना है, उसे सेलेक्ट करें।
-
ऊपर तीन डॉट (⋮) पर क्लिक करें।
-
Remove Account पर क्लिक करें।
इससे वह अकाउंट आपके मोबाइल से हट जाएगा लेकिन Delete नहीं होगा।
Also Read:- यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं? पूरी जानकारी
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने जाना कि Google Account Delete Kaise Kare और मोबाइल से Gmail Account Remove कैसे करें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
मेरा नाम प्रवीन कुमार है। मैं पिछले पाँच साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। लिखना मेरा शौक है, और मैं अपने अनुभवों, विचारों और जानकारी को हिन्दी में साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है कि पाठकों को सरल भाषा में लाभकारी और रोचक सामग्री मिले।
1 thought on “Google या Gmail कैसे डिलीट करें | Google Account Delete kaise Kare”